बवासीर की बीमारी का घरेलू नुस्खा

बहुत से लोग लचर खानपान के चलते बवासीर जैसी बीमारी की चपेट में आ जाते है. जिस वजह से उन्हें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको इस समस्या से निजात दिलाने का एक घरेलु तरीका लेकर आये है. जो की बवासीर की लिए काफी कारगर है.

बवासीर की समस्या होने पर रोजाना प्रात: काल खाली पेट पके हुए अमरुद का सेवन करना चाहिए. इससे कब्ज़ की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाती है. इसके साथ ही 'बवासीर' की समस्या में भी लाभ होता है.

इसके अलावा रोजाना दिन में दो बार अमरुद खाये. इससे मधुमेह की बीमारी में फायदा पहुचता है. 

 

जानिये कैसे मूली कर देती है बवासीर का...

Related News