डोल ग्यारस का उत्साह,आज निकलेंगे आकर्षक डोल

उज्जैन : आज सोमवार को उज्जैन में डोल ग्यारस का उत्साह सुबह से ही दिखाई दे रहा है। शाम को जहां आकर्षक डोल निकाले जायेंगे वहीं महिलाओं द्वारा पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि के लिये भी कामना की जायेगी।

ज्योतिष शास्त्र में डोल ग्यारस को जल झूलनी एकादशी भी कहा गया है। डोर ग्यारस के अवसर पर उज्जैन में बैरवा समाज के अलावा प्रमुख मंदिरों से डोल निकाले जायेंगे।

महाकाल मंदिर में भीड़

एकादशी के अवसर पर महाकाल मंदिर में सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सोमवार के साथ एकादशी का अवसर बनने पर महाकाल मंदिर मंे अन्य दिनों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की अध्धिक भीड़ है। इसके साथ ही शिप्रा स्नान कर लोगों ने ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर एकादशी का पुण्य भी लूटा।

मनोहारी डोल निकलेंगे

शाम को बैरवा समाज के साथ ही अन्य प्रमुख मंदिरों द्वारा मनोहारी व आकर्षक डोल निकाले जायेंगे। डोल की पूजन अर्चन के लिये महिलाओं का तांता लगेगा। बैरवा समाज के डोल फ्रीगंज क्षेत्र से निकाले जायेंगे जबकि मंदिरों के डोल अपने स्थानों से निकलेंगे। डोल ग्यारस को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने माकूल प्रबंध किये है।

Related News