45 घंटे से कुत्ता कर रहा भगवान शिव की परिक्रमा

झांसी : आमतौर पर आपने श्रद्धालुओं को मंदिर में जाकर ईश्वर की परिक्रमा करते हुए देखा होगा। मगर जब आपकी नज़र झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र के कुरैचा नाका क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर के गर्भगृह में जब आप नजर दौड़ाते हैं तो परिक्रमा लगाने वाले को देखकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाऐंगे।

जी हां, यहां एक कुत्ता 45 घंटे से शिवलिंग की परिक्रमा कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला कुरैचा नाका में बाबा के मंदिर में दोपहर करीब 1 बजे एक काला कुत्ता घुसा और कुछ देर बाद उसने शिवलिंग की परिक्रमा प्रारंभ कर दी। पहले तो उसने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन बाद में लोग उसे देखकर आश्चर्य में पड़ गए। कुत्ते ने भगवान भोलेनाथ के आगे शीश भी नवाया।

क्षेत्रवासियों ने कुत्ते के आहार के तौर पर दूध और पीने के लिए पानी रखा है जिसे वह पीता जा रहा है। मगर उसकी परिक्रमा बंद नहीं हुई है। यह कुत्ता कई बार मंदिर में आता है लेकिन वह पहली बार ही परिक्रमा कर रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कुत्ता पहले 50 परिक्रमा सीधी और 50 परिक्रमा उल्टी लगा रहा है। कुत्ते को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पुंचे हैं।

Related News