डाॅक्टरों को रास नहीं आ रही बाॅयोमैट्रिक मशीन

जयपुर : राज्य की वसुंधरा राजे सरकार ने सरकारी डाॅक्टरों की हाजिरी के लिये भले ही बाॅयोमैट्रिक मशीन लगवा दी हो, लेकिन यह सिस्टम उन्हें रास नहीं आ रहा है। डाॅक्टरों का कहना है कि हाजिरी लगाने के लिये न केवल उन्हें कतार में लगना पड़ता है वहीं इस कारण मरीजों को भी परेशानी होने लगी है। क्योंकि हाजिरी के चक्कर में मरीजों को देखने में देर हो जाती है।

गौरतलब है कि राजे सरकार ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल समेत राज्य के अन्य कई प्रमुख सरकारी अस्पतालों में बाॅयोमैट्रिक मशीन लगवाई है। इसके पीछे कारण यह है कि चिकित्सक समय पर अस्पताल पहुंचे, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी सामने न आये।

बताया गया है कि सरकार को यह शिकायत मिल रही थी कि सरकारी डाॅक्टर अपने निर्धारित समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते है और इस कारण ही सरकार ने बाॅयोमैट्रिक मशीन लगवाई है, परंतु अब इससे चिकित्सकों में नाराजगी है। डाॅक्टरों ने मांग की है कि हाजिरी लगवाने के लिये पुराने सिस्टम को ही फिर से शुरू किया जाये।

जयपुर में हुआ वरिष्ठ विधायक सम्मान समारोह

Related News