चिकित्सकों ने दिया सातवें माह के 750 ग्राम छोटे बच्चे को जन्म

अलीगढ़/उत्तरप्रदेश: अलीगढ़ में हाल ही में चिकित्सा विशेषज्ञों ने एक अनोखी सर्जरी कर काफी छोटे से बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे का वजन महज 750 ग्राम है। यही नहीं सातवे माह में पैदा हुए इस अपरिपक्व अर्थात् प्री- मैच्योर बेबी को चिकित्सकों ने अपने ज्ञान से एक नया जीवन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह नवजात इतना छोटा है कि किसी भी सामान्य व्यक्ति की हथेली में ही समा जाए। दूसरी ओर चिकित्सक इस बात को लेकर आश्चर्य चकित हैं कि बच्चे अब जीवित है।

यही नहीं चिकित्सकों ने अभी भी इस बच्चे को अधिक संवेदनशील बताया है और इसका ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि प्रसूता महिला को कई तरह की परेशानियां थीं लेकिन उसकी डिलीवरी करवानी पड़ी। यही नहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ उनकी देखरेख कर रहे हैं। बच्चे को आॅक्सीजन समेत कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है। यही नहीं उसे रक्त संक्रमण से बचाया जा रहा है।

Related News