किसने किया मौत से साक्षात्कार ?

बेगूसराय: उसके गले के आर-पार हुए हंसुए से खून बह रहा था और मौत धीरे-धीरे उसके करीब आ रही थी. इसी बीच फरिश्ता बनकर डाक्टर आया. उसने आपरेशन कर गले से हंसुआ निकाला और युवक की जान बचा ली. यह किसी फिल्म का दृश्य नहीं है, बल्कि यह सच्ची घटना बिहार के बेगूसराय की है| 

उक्त घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना इलाके के सोनम गाँव के नीतीश नामक युवक के साथ गुरुवार को घटित हुई. नीतीश पेड़ की डाली काटने पेड़ पर चढ़ा, पेड़ की टहनी टूटने से वह नीचे गिर पड़ा. वह पहले से ही एक हंसुआ पड़ा हुआ था. नीतीश हंसुए पर गिरा और वह गले के आर-पार हो गया. उसके गले से तेजी से खून बहने लगा. परिजन उसे तुरंत निजी क्लिनिक पर ले गये|

नितीश की हालत देखकर पहले तो डा.संजय भी घबरा गये, फिर आपरेशन का फैसला किया. हंसुआ निकालने के लिए पहले बेस को काटा गया फिर हंसुआ निकाला. तेजी से खून बहने से उसका बीपी कम हो रहा था, जिसे बढ़ाने की दवाई दी गई. डा.के अनुसार खून ज्यादा बहने से अभी भी नीतीश की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे दवा के साथ दुआ की भी जरूरत है|

Related News