क्या आप भी करना चाहते है पार्ट टाइम MBA ?

यदि आप भी अपने किसी अन्य कार्य को करते हुए MBA जैसे अन्य कोर्स पार्ट टाइम में करना चाहते है तो आपके लिए लाये है एक बेहतर संस्थान ,जिसमें आपको मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा मिलेगा ,

कॉलेज का नाम: लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट- मुंबई कॉलेज का विवरण: लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई विश्वविद्यालय से एफिलिएटि़ड है. इस संस्थान में AICTE से मान्‍यता प्राप्‍त दो साल का मैनेजमेंट कोर्स कराया जाता है.

फैसिलिटी:लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट- मुंबई में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार ह‍ैं:- लाइब्रेरी क्लासरूम कंप्यूटर सेंटर

संपर्क: लाला लाजपत राय मार्ग, महालक्ष्मी, मुंबई, महाराष्ट्र- 400 034 ईमेंल: [email protected] वेबसाइट: www.llim.edu फोन न: 91 - 22 2351 3874

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स का विवरण: यह पार्ट टाइम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें फाइनेंस मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं. कोर्स में फाइनेंस मैनेजमेंट से संबंधित सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं. अवधि: तीन साल योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और सुपरवाइजरी/एग्जीक्यूटिव पद पर दो साल का अनुभव जरूरी है.

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट में करियर बनाने वाले इच्छुक स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते है. कोर्स में मार्केटिंग मैनेजमेंट से संबंधित सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है.

अवधि: तीन साल योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और सुपरवाइजरी/एग्जीक्यूटिव पद पर दो साल का अनुभव जरूरी है.

Related News