'दिया और बाती' शो की संध्या पर लगा 16 लाख का जुर्माना

आपका पसंदीदा शो 'दिया और बाती हम' का सीक्वल भी शुरू हो गया है और इसमें आपको नए संध्या और सूरज नजर आते होंगे. लेकिन हमें यकीन है की आप आपके चहेते पुराने संध्या और सूरज यानि दीपिका सिंह और अनस को जरूर याद करते होंगे. 

खैर यह तो फिल्म और सीरियल इंडस्ट्री में चलता ही रहता है. लेकिन क्या आप जानते है शो ले ख़त्म होने के बाद संध्या यानी दीपिका को 16 लाख रूपए का खामियाजा भुगतान पड़ा. 

हम आपको जानकारी दे दे की दीपिका ने इस शो के प्रोड्यूशर पर उनकी फीस ना देने पर उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया था. लेकिन अब उन्ही के विपरीत उल्टा प्रोड्यूसर ने उनकी फीस से 16 लाख रूपए कम दिए.  दीपिका की पूरी फीस 90 लाख रूपए थी जिसका 24 लाख ब्याज अलग.इस शो के प्रोड्यूसर ने दीपिका की लेट लतीफी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए दीपिका को 16 लाख का डेबिट नोट थमा दिया.  

श्रिया सरन की इस कातिल अदा पर आप भी हो जाएंगे फ़िदा...

फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स 2017 में आग लगा रही बोल्ड सोफी...

 

 

Related News