क्या आप जानते है हनुमान को इच्छा मृत्यु का वरदान किसने दिया था ?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल- जिस बाण का अग्र भाग फरसे के समान हो, उसे क्या कहते हैं ? भल्ल

सवाल- तक्षक नाग के शरीर का रंग कैसा था ? रक्त वर्ण

सवाल- 'नागपाश' नामक अस्त्र मेघनाद को किसने प्रदान किया था ? देवराज इन्द्र

सवाल- सम्पाति और जटायु में कितनी दूरी तक देखने की क्षमता थी ? 100 योजन

सवाल- हनुमान को इच्छा मृत्यु का वरदान किसने दिया था ? देवराज इन्द्र

सवाल- सुग्रीव के राज्य में भालू सेना का सेनापति कौन था ? धूम्र

सवाल- 'मातलि' नाम से किस देवता के सारथी को जाना जाता है ? इंद्र

सवाल- किष्किंधा से बालि द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद सुग्रीव कहां रहने लगे थे ?  किष्किंधा से बालि द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद सुग्रीव ऋष्यमूक पर्वत पर रहने लगे थे.

सवाल- वानर राज केसरी किस पर्वत पर निवास करता था ? वानर राज केसरी कांचन पर्वत पर निवास करता था. 

ये हैं वो कारण जिनकी वजह से हो सकता है ब्रेन ट्यूमर, जानिए

क्या आप जानते है विश्व की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?

गुड कोलेस्ट्रॉल में वृद्धि भी 'अच्छी' नहीं, अध्ययन - इससे मस्तिष्क की गंभीर बीमारी का हो सकता है खतरा

Related News