क्या आप जानते है दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कहां स्थित है?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल- भारत में प्रोफेशनल 20-20 क्रिकेट लीग को क्या कहते है?  जवाब- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कहते हैं. 

सवाल  - कौन-सी चीज खेत में हरी, बाजार में काली और घर में लाल होती है? जवाब  - चाय की पत्ती

सवाल- मगध के उत्थान के लिए कौन सा शासक उत्तरदायी है? जवाब- मगध के उत्थान के लिए बिंबिसार उत्तरदायी है. 

सवाल  - दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रंग ? जवाब  -  नीला रंग

सवाल- अंकोरकोट वाट मंदिर कहां और किस नदी के किनारे स्थित है? जवाब- विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अंकोरकोट वाट मंदिर है, जो कंबोडिया के अंकोर में स्थित है. यह अद्भुत मंदिर मेकांग नदी के किनारे सिमरिप शहर में स्थित है. इस मंदिर को कंबोडिया के लिए सम्मान का प्रतीक माना जाता है, जिसे यहां के राष्ट्रध्वज में भी स्थान दिया गया है. 

सवाल- उस क्राइम बॉस का क्या नाम था जो 'Feared Chicago Outfit' का प्रमुख था?  जवाब- अल कैपोन (Al Capone)

सवाल- दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कहां स्थित है? जवाब- दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है अंकोरवाट मंदिर. कंबोडिया के अंकोर में स्थित यह मंदिर  402 एकड़ में फैला है. यह अद्भुत मंदिर यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों में से एक है. प्राचीन समय में इस मंदिर का नाम 'यशोधरपुर' था.

'हलाल नहीं, केवल झटका मांस खाएं..', बिहार में हिन्दुओं से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अपील

'देश के लिए दान दीजिए..' लोकसभा चुनाव के लिए जनता से चंदा मांग रही कांग्रेस, 138 रुपए के लिए घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता !

किस जीव का दूध पीने से दिमाग तेज होता है?

Related News