क्या आप जानते है घर में मुसीबतों के आने का संकेत?

परेशानियों से घिरा इंसान बस यही चाहता है कि किसी भी तरह उसकी परेशानी हल हो जाए। अपने जीवन में चल रही परेशानीयों से हर इंसान मुक्ति पाना चाहता है। लेकिन, परेशानियां इतनी रहती हैं कि उससे मुक्ति पाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर इसका कुछ उपाय भी है, तो वह इतना कठिन होता है, कि उसे हर कोई कर भी नहीं पाता। जब यह परेशानी इंसान के सर पर चढ़ जाती है, तो मन में बस यही ख्याल आता है कि काश इसका पता अगर पहले ही चल जाता, तो आज यह परेशानी सर न चढ़ती। अगर आप भी कुछ इस प्रकार की ही बातों को सोच रहे है, तो आज हम आपसे इन सब से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातो के बारे मे चर्चा करने वाले है, जिन्हे जानकर आप आने वाली परेशानी का अंदाजा लगा सकते हैं। तो चलिए जानते है कि कौन-सी वह बातें है, जो आने वाली परेशानी का संकेत देती हैं?

पुरानी मान्यता के अनुसार यदि घर में कोई मुसीबत आने वाली हो तो इसका असर सबसे पहले घर में लगे तुलसी के पौधे पर होता है। तुलसी का पौधा बिलकुल सूख जता है, जिसे घर में मुसीबत, दरिद्रता आने के संकेत माना जाता है।

कोई पारिवारिक सदस्य अस्वस्थ रहने लगे, लाख प्रयत्न करने पर भी आराम न मिले तो समझ लेना चाहिए, ये फूटे भाग्य का संकेत है।

घर को जितना भी साफ कर लें फिर भी गंदगी बनी रहती है, तो समझ लें लक्ष्मी की नाराजगी होने वाली है।

नमकीन प्रदार्थों में काली चींटियों का पड़ जाना, बुरे समय का संकेत हैं।

वाशरूम नियमित रूप से साफ करने के बावजूद भी घर में दुर्गंध का फैलना।

घर में पड़े हुए कांच या चीनि मिट्टी के बर्तनों का बार-बार तड़क कर टूट जाना।

क्या आपकी भी आंखे अचानक फड़कने लगती हैं, तो जान लें यह राज़

क्या आपके भी घर कौआ आता है? तो जरा ध्यान से पढ़ें इस खबर को

पहचान लिया अगर इन संकेतों को तो कभी नहीं होगी अनहोनी

ऐसे सोने वाले व्यक्ति दिल से होते है बहुत ही साफ

Related News