क्या आप जानते है की हमें खाना किस दिशा में बैठकर करना चाहिए

वास्तुशास्त्र में भोजनकक्ष यानी डाइनिंग रूम को बृहस्पति ग्रह का प्रतीक माना है। भवन में यदि पर्याप्त स्थान है तो डाइनिंग रूम पश्चिम दिशा और नैऋत्य कोण के बीच में यानी पश्चिम दिशा में दक्षिणी कोने से पहले होना चाहिए। 

यदि स्थान का अभाव हो तो आग्नेय कोण के तुरन्त बाद पूर्व दिशा में या दक्षिण दिशा में भी रखा जा सकता है। 

यदि चारों ओर की कुर्सियों पर बैठने की निरन्तर व्यवस्था है तो उत्तम है लेकिन यदि कुछ कुर्सियां खाली रहती हों तो डाइनिंग टेबल को इस प्रकार रखा जाना चाहिए कि अधिकाधिक सदस्यों द्वारा पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करके भोजन ग्रहण किया जा सके। 

घर के अस्वस्थ व्यक्तियों को विशेष रूप से पूर्वाभिमुख होकर भोजन करने की व्यवस्था दी जानी चाहिए, इससे उनकी प्राण ऊर्जा में वृद्धि होगी। बच्चों को उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भोजन के लिए बैठाना ज्यादा उचित होता है।

डाइनिंग रूम में यलो, ऑरेंज और रेड कलर के खुशनुमा शेड्स से कलर किया जाना चाहिए। इस रूम में ब्लैक, ब्लू या डार्क ब्राउन कलर के शेड्स का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। डाइनिंग रूम में डाइनिंग टेबल को दक्षिण या पश्चिम की दीवार की तरफ  रखना चाहिए। 

Related News