वॉशिंगटन : आपको यह जानकार हैरानी होगी कि सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने करीब 200 बकरियों को बतौर कर्मचारी काम पर रखा है. जी हाँ आपने सही पढ़ा गूगल में करीब 200 बकरियां भी हैं. वैसे आपको बता दे कि यह बकरियां गूगल के किसी सॉफ्टवेयर पर काम नहीं करती बल्कि ऑफिस के लॉन की घास चरती हैं. यह बकरियां रोजाना काम नहीं करती सिर्फ हफ्ते में एक बार ऑफिस के लॉन की घास चरती हैं. ऐसा करने से घास की ट्रिमिंग भी हो जाती हैं और बकरियों का पेट भी भर जाता हैं. गूगल अपने ऑफिस के लॉन में उगी घास की कटाई के लिए मशीन का उपयोग करना पसंद नहीं करता हैं. इसके लिए उन्होंने इन बकरियों को बकायदा सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं देते हुए रखा हैं. घास काटने वाली मशीन धुंआ और आवाज जैसे बेमतलब के काम करती हैं जिस से गूगल के क्रिएटिव स्टाफ को काम करने में बाधा आती हैं. बस इसी वजह से 200 बकरियों को गूगल में काम मिल गया. यह बकरियां हर हफ्ते करीब 2 घंटे में घास चरकर लॉन साफ़ कर देती हैं. गूगल के पहले याहू ने भी 2007 में घास कटाई के लिए बकरियों का इस्तेमाल किया था.