शादी से पहले ये टेस्ट जरूर करें

भारतीय समाज में शादी तय करने से पहले कुंडली का मिलान किया जाता है, यदि 36 के 36 गुण मिल जाए तो सोने पर सुहागा, नहीं तो 28, 30 गुण मिल जाए तो ही काफी होता है. मगर क्या शादी के समय आपने मेडिकल चेकअप कराना जरूरी समझा.

आपको बता दे ऐसा करना एक दूसरे की कमियां निकालना नहीं होता है, बल्कि इससे सिर्फ भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है. यदि लड़का-लड़की दोनों का rh फैक्टर एक समान है तो अच्छा रहता है, प्रेग्नेंसी के समय बच्चे और माँ का अलग-अलग Rh फैक्टर होने से मुश्किलें बढ़ सकती है. यदि आप एक महिला है और अधिक उम्र में आकर शादी कर रही है तो ओवरी की जाँच करवाइये. इससे आपकी माँ बनने की क्षमता का पता चल जाएगा.

जेनेटिक टेस्ट भी जरूर करवाइये ताकि कोई बीमारी होने पर बचाव किया जा सके. एक ऐसी बीमारी जिसका नाम सुन कर सब डर जाते है, एचआईवी एक जानलेवा बीमारी है. जब जिंदगी साथ बितानी है तो दोनों अपनी सहमति से एक बार जाँच जरूर करवा ले.

ये भी पढ़े 

लड़कियों के सामने जेंटलमैन बनना हो तो ये हरकत न करे

महिलाओं के दिल की बातें आपको भी जानना चाहिए

कब आप किसी रिश्ते में जाने के लिए तैयार होते है

 

Related News