सफल होने के लिए ये ना करें...

लाइफ में आगे बढ़ने और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती हैं. पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शार्टकट तलाशते हैं. पर शायद वे यह भूल जाते हैं कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नही होता हैं. आपकी कड़ी मेहनत ही आपको सफल बनाती हैं.कड़ी मेहनत करने वाले लोगो को मंजिल भले ही कठिन लगे और उन्हें सफलता ज़रूर मिलती हैं. सफलता पाने के लिए कुछ ऐसी बातें भी हैं जो आपको नही करनी चाहिए. जानिए कौनसी हैं ये बातें :-

1) लक्ष्य से न भटकें :- सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण बेहद ज़रूरी होता हैं. आपको भले ही ऑफिस में काम करते हो या फिर आप स्टूडेंट हो आपको हमेशा अपने समय को बचाने के बारे में सोचना चाहियें. अगर आप ऑफिस में हैं और किसी भी फिजूल की चर्चा में आप लग जाते हैं तो आपका समय व्यर्थ ही होता हैं. इसी तरह टीवी देखना , गेम खेलना मोबाइल फ़ोन ये सब भी आपको अपने लक्ष्य से भटकाते हैं.

2) डॉन्ट डू लिस्ट :- आप अपने दिन भर के कामो के लिए लिस्ट बनाये और उसे फॉलो करें इससे आपको अपने दिन भर के कामो के बारे में याद भी रहेगा और आप फिजूल समय भी व्यर्थ नही करेंगे.

3) कमजोरियों पर काबू पाएं :- जब आप अपनी कमजोरियों का पता लगा लेते हैं तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता हैं. इसलिए आप अपनी कमजोरियों से भागे नही उनका सामना करें.

Related News