मथुरा के डीएम और एसएसपी हटाए गए

लखनऊ: मथुरा के जवाहर बाग में गत दिनों हुई हिंसा के मामले में चौतरफा विरोध का सामना कर रही अखिलेश सरकार को आखिर मथुरा के डीएम राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह का ट्रांसफर करना पड़ा. जारी किये गए नए आदेश में अब मथुरा के नए डीएम निखिल शुक्ला और एसएसपी बबलू कुमार होंगे|

यहां यह उल्लेख प्रासंगिक है कि मथुरा हिंसा के दौरान यह बात प्रमुखता से उभर कर सामने आई कि प्रशासन के आला अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी थी. खासकर जवाहर बाग़ मामले में डीएम और एसएसपी के बीच ही मतभेद की बात सामने आई है. सम्भवतः इसीके मद्देनजर दोनों अधिकारियों का तबादला किया गया|

स्मरण रहे कि मथुरा हिंसा में सिटी एसपी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष कुमार सहित 29 लोग मारे गए थे. जवाहर बाग पर कब्जा जमाए रामवृक्ष के समर्थकों ने एसपी और एसओ को घेरकर सिर में गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई थी|

मथुरा में हुई इस हिंसक घटना के बाद अखिलेश सरकार पर चारों तरफ से हमले हो रहे है.अब शंकराचार्य स्वरूपानंद ने अखिलेश सरकार पर हमला किया है. शंकराचार्य ने कहा है कि यादव-यादव के चक्कर में यह हिंसा हुई है|

Related News