32 स्क्रीन सौदे को लेकर पास आई डीएलएफ और पीवीआर

नई दिल्ली : प्रॉपर्टी सेक्टर में अपने मजबूत कदमो के लिए जाने जानी वाली कंपनी डीएलएफ के द्वारा अपने डीटी सिनेमा के 32 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स कंपनी PVR को बेचने को लेकर एक अहम समझौत को अंजाम दिया गया है. समझौते के तहत ही यह बात भी सामने आई है कि यह सौदा 433 करोड़ रुपये में होने वाला है.

इस मामले में डीएलएफ ने बम्बई शेयर बाजार को एक सूचना भी पेश की है जिसमे यह बताया गया है की उसकी अनुषंगी डीएलएफ यूटिलिटीज के द्वारा पीवीआर के साथ डीटी सिनेमा ब्रांड से संचालित अपने सिनेमाघर कारोबार को बेचने का एक संशोधित समझौता किया है.

साथ ही यह भी बताया गया है कि इसे थोक में 433 करोड़ रुपये के संशोधित मूल्य पर बेचने का काम किया जाना है. यह भी कहा जा रहा है कि प्रतिस्पर्धा आयोग भी इस समझौते को मंजूरी दे चुका है. गौरतलब है कि बीते वर्ष में जून माह के दौरान में PVR का यह बयान सामने आया था कि वह डीटी सिनेमा को 500 करोड़ रुपये में खरीदने वाली है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि फरवरी 2010 में ऐसा ही एक समझौता बीच में टूट गया था.

Related News