दिवाली पर इन जगहों पर जरूर लगाएं दीपक, होगा महालाभ

आप सभी को बता दें कि दीपों का उत्सव आरंभ होते ही घर-घर में दीप झिलमिलाने लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपक कहां-कहां लगाया जाना आवश्यक होता है? जी हाँ, दिवाली पर कहाँ-कहाँ दीपक जरूर लगाना चाहिए आप नहीं जानते होंगे तो आइए हम आपको बताते हैं.

1. कहा जाता है सबसे पहले घर के मंदिर में जहां लक्ष्मी का मुख्य पूजन करें वहां अखंड दीपक जरूर लगाएं लेकिन ध्यान रखें कि यह दीपक रातभर बुझना नहीं चाहिए वरना घातक हो सकता है.

2. कहते हैं धन की कामना पूरी हो, इसके लिए मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ दीपक अवश्य लगाना चाहिए.

3. कहते हैं एक दीपक वहां लगाना चाहिए जहां पीने के पानी रखा जाता है.

4. कहा जाता है घर के तुलसी चौरे में दीपक लगाना चाहिए.

5.  कहा जाता है पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाना चाहिए लेकिन ध्यान रखें कि दिया लगाने के बाद उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं है.

6.  कहते हैं घर के आस-पास किसी चौराहे पर दिवाली की रात में दिया जरूर जलाएं क्योंकि इससे भी पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.

7. कहा जाता है घर के आस-पास स्थित मंदिर में भी एक दिया लगाना चाहिए क्योंकि इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है और क्लेशों से मुक्ति व मानसिक शांति मिलती है.

8. कहते हैं बेलपत्र के पेड़ के नीचे दिया लगाने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा से आर्थिक के अलावा व्यक्ति के जीवन में आने वाली अन्य तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं.

9. कहा जाता है अगर भूत-प्रेत संबंधी परेशानी आ रही हो, तो पितरों के निमित्त श्मशान में एक दीपक जरूर लगाना चाहिए.

10. अपने घर की मुंडेर, दहलीज, खिड़की, बाथरूम, छत पर, दरवाजे, पर दीपक लगाने के साथ ही एक दीपक पड़ोसी के घर में भी शुभ शगुन का रखना चाहिए.

नरक चतुर्दशी पर ऐसे करें पूजा, यह है तीन शुभ मुहूर्त

नरक चतुर्दशी पर ऐसे करें अपने ख़ास और अपने दोस्तों को विश

दिवाली पर इन स्टेटस को बनाए अपना व्हाट्सप्प स्टेटस, सभी को ऐसे करे दिवाली विश

Related News