दिव्यांका और विवेक नजर आ सकते है 'नच बलिए 8' में

'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल में लिड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने विवेक दहिया से सगाई की है. ये दोनों एक दूसरे के पार्टनर बन चुके है. ये दोनों बहुत जल्दी किसी 'कपल रियलिटी शो' में नजर आने वाले है. दिव्यांका और विवेक 'नच बलिए सीजन 8' में नजर आ सकते है. इस शो के मेकर्स इन दोनों के पास नाच बलिए में आने के लिए प्रस्ताव लेकर गए थे.

दिव्यांका और विवेक दोनों ने अभी शो में आने के लिए कुछ नही कहा है. इस बारे में विवेक ने कहा है कि इस शो में आने के लिए अभी उन्होंने कुछ भी सोचा नही है. अभी वे दोनों अपने सीरियल में बीजी है. नच बलिए में आना है या नहीं आना है इस बारे में वे जल्दी ही फैसला लेंगे.

दिव्यांका ने भी कहा है कि इस खबर को सुनकर उनके सभी फैंस बहुत खुश है और शो में उनको देखने के लिए बहुत एक्साइटेड भी है. नच बलिए 8 सीजन में जूही परमार - सचिन श्रॉफ, रूपल त्यागी - पारस तोमर, अविनाश सचदेव - शाल्मली देसाई, कुनाल वर्मा - पूजा बैनर्जी, किश्वर मर्चेंट - सुयश राय नजर आ सकते है.

Related News