भारत में पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुआ तलाक

कोच्चि: तकरीबन छह माह पहले एक दंपत्ति द्वारा अदालत में दाखिल की गई तलाक की अर्जी का आज फैसला हो ही गया. इस दौरान मंगलवार को परिवार अदालत के जज चेंबर की प्रिंसिपल काउंसलर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तलाक दिलवाया गया. यह मामला कोच्चि का है. इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली के एक व्यापारी जो की अभी इस कंडीशन में नही है की कोर्ट में जा पाए वे बिस्तर पर रेस्ट ले रहे है.

उनकी पत्नी के बीच तलाक की इस प्रक्रिया को पूर्ण किया. इस तलाक में हर्जाने के रूप में पति ने पत्नी को 2.7 करोड़ रुपये देना स्वीकार किया है. यह दोनों सभी  क़ानूनी प्रक्रिया को संपन्न कर तलाक के लिए राजी हुए थे. इन दोनों की शादी को हुए सात साल हो गए थे.  

Related News