परेशान है फेसबुक के इन ऑप्शन्स से तो ऐसे करें बंद

नई दिल्ली: आप भी है फेसबुक के कुछ फीचर से परेशान तो कुछ सेटिंग द्वारा इन्हे बंद कर सकते है जैसे नोटिफिकेशन, लोकेशन आदि आपको फेसबुक में लोकेशन फीचर को बंद करने के लिए छोटा सा काम करना होगा. अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं तो आप सेटिंग में जाएं. वहां एप्स में जाकर फेसबुक के अंदर जाएं. फेसबुक के अंदर जाते ही आपको लोकेशन का ऑप्शन मिलेगा, आप उसे ऑफ कर दें।

फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हों और तभी आपको फ्रेंड्स बनाने के लिए तमाम सुझाव फेसबुक की तरफ से आने लगे तो  ऐसा तभी होता है, जब आपके फेसबुक एप में फोन का लोकेशन साझा हो रहा है, ये तो एक बात हुई, पर तमाम ऐसी फालतू की बाते हैं, जिनके दम पर अक्सर फेसबुक हमें परेशान करता रहता है।

आप नोटिफिकेशन ऑप्शन में जाकर फालतू के नोटिफिकेशनों से भी बच सकते हैं. ऐसे तमाम फीचर जो फेसबुक हमें देता है. उसे हम चाहें तो कभी भी बंद कर सकते हैं. इसके लिए आप फेसबुक सेटिंग एप में जाइए और यहीं से लोकेशन सर्विस बंद कर दें। 

Related News