अब नहीं परेशान करेगी झाइयां

हर किसी का सपना होता है साफ और सूंदर चेहरा ,पर चेहरे पर दाग धब्बे और पिम्पल्स का होना आम बात है .चेहरे पर झाइयां जो एक महीन छोटे छोटे डार्क स्पॉट होते है उनका हो जाना बहुत बड़ी समस्या नहीं है .ये समस्या लड़के तथा लड़कियों दोनों में पायी जाती है .इससे चेहरा बदसूरत दिखने लगता है .

झाइयां खत्म करने का तरीका - 1- गेंदे के पत्तियो को पीस कर चेहरे पर लगाए ,रोज ऐसा करने से झाइयां खत्म हो जाती है . 2- काले तिल और हल्दी को गुलाबजल में मिलाकर पीस ले ,15 मिनट तक चेहरे पर लगाए फिर ठन्डे पानी से धो ले . हफ्ते में तीन बार ऐसा करे . 3- हफ्ते में तीन बार बेसन और दही को चेहरे पर लगाए . 4- एक संतरे के छिलके को तुलसी के सात आठ पत्तो के साथ थोड़ी हल्दी और  थोड़ा दूध मिलाकर लेप बना ले ,और पुरे चेहरे पर लगा ले और 15 मिनट बाद गर्म पानी से चेहरा धो ले . 5- एक निम्बू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाने से झाइयां ठीक होती है .

Related News