जिला एवं सत्र न्यायालय में होगीं भर्तियां , जल्द करें आवेदन

कर्नाटक (जिला न्यायालय हवेरी) में प्यून एवं स्टेनोग्राफर (Peon & Stenographer) पदों के लिए भर्ती- पदों की संख्या - 28 शैक्षिक योग्यता - 7 वीं / 12 वीं कन्नड़ भाषा का ज्ञान आयु सीमा - 18-35 (General Merit) / 38 (2A/2B/3A/3B) / 40 (SC/ST/Cat-I) साल की उम्र के बीच सैलरी - 9,600-14,550 (Peon) / 14,550-26,700 (Stenographer) /- रुपये अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.ecourts.gov.in/sites/default/files/Steno Notification 2017_0.pdf

आंध्र प्रदेश (मुख्य जिला न्यायालय वेस्ट गोदावरी) में पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) पदों के लिए भर्ती पदों की संख्या - 02 शैक्षिक योग्यता - 12 वीं इंग्लिश टाइपराइटिंग एवं शॉर्टहैंड एग्जामिनेशन पास किया हो अंतिम तिथि एवं समय - 06-02-2017 को शाम 05:00 PM तक आयु सीमा - 01-07-2016 के अनुसार 18-34 साल की उम्र के बीच सैलरी - 17,500 /- रुपये अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://ecourts.gov.in/sites/default/files/540_0.pdf

पंजाब (जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय जालंधर) में क्लर्क एवं स्टेनोग्राफर ग्रेड-III / स्टेनोटायपिस्ट  पदों के लिए भर्ती- पदों की संख्या - 49 शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री पंजाबी भाषा का ज्ञान कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रोफिसिएंशी अंतिम तिथि एवं समय - 04-02-2017 को शाम 05:00 PM तक आयु सीमा - 01-02-2017 के अनुसार 18-37 साल की उम्र के बीच सैलरी - 5,910-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://ecourts.gov.in/sites/default/files/Advertisement and Recruitment performa Clerk and Steno-typist Adhoc 2017.pdf

कर्मचारी चयन आयोग-SSC जॉब रिक्रूटमेंट

भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड में होगीं भर्तियां

 

Related News