ईरान में परमाणु हथियार शोध स्थलों की जांच को लेकर विवाद

ईरान : संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी ने सोमवार को कहा कि ईरान में संदिग्ध परमाणु हथियार शोध संस्थानों की जांच पूरी तरह एजेंसी के मानकों पर खरी उतरती है तथा ईरानी विशेषज्ञों ने विश्लेषण के लिए नमूनें दिए हैं. इस तरह के नमूने एकत्र करने का काम आम तौर पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के विशेषज्ञ करते हैं.

IAEA के प्रमुख युकिया अमानो ने बताया कि ईरानी अधिकारियों ने पारचिन में जांच के एक हिस्से को अंजाम दिया. संदेह है कि इसी स्थान पर परमाणु हथियारों के लिए विस्फोटकों का परीक्षण किया गया. 

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रवक्ता बहरोज कलमांडी ने कहा कि नमूने एकत्र करने के दौरान IAEA के विशेषज्ञ खुद उपस्थित नहीं थे. वहीं अमानो का कहना है कि इस प्रक्रिया को एजेंसी के मानदंडो के अनुरूप ही किया गया है.

Related News