जयललिता के स्वास्थ्य से जुड़ी याचिका हुई खारिज

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा है। उन्हें बुखार और डिहाईड्रेशन की परेशानी के बाद चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया था। मगर इस मामले में समाजसेवी रामास्वामी द्वारा याचिका दायर की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य और अंतरिम मुख्यमंत्री की जानकारी मांगी गई थी। न्यायालय ने इसे पब्लिसिटी पिटीशन कहते हुए खारिज कर दिया।

हालांकि मद्रास उच्च न्यायालय ने सरकार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य से जुड़ी  बातों को साफ करे। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने भी कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया था। मगर इस मामले में याचिका दायर करने वाले रामास्वामी ने याचिका लगाई और फिर न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया।

याचिकाकर्ता का कहना था कि राज्य के लोग मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की बात जानना चाहते हैं। गौरतलब है कि अस्पताल प्रबंधन ने पहली बार यह जानकारी दी कि सीएम जयललिता का उपचार इन्फेक्शन को लेकर किया गया है और अब उनकी सेहत ठीक है।

Related News