Xiaomi के gemini और mi pad 2 के बारे में हुए कुछ खुलासे

Xiaomi के हैंडसेट gemini को लिस्ट में रखा गया है. इस हैंडसेट के साथ कम्पनी ने Mi pad 2 और redmi note 2 भी लिस्ट में रखा है. इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल होने वाला है. इस प्रोसेसर की शुरुवात 2016 में होने वाली है. Xiaomi का यह स्मार्टफोन gemini भी अगले साल ही लॉन्च किया जायेगा. 

अगर इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं होगा तो इसे इस साल ही लॉन्च कर सकते है. इसमें 3GB रैम,1.59 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैल का इस्तेमाल किया गया है. Mi pad 2 में 2.24 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम एक्स5-ज़ेड8500 प्रोसेस,2GB रैम,एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप का इस्तेमाल किया गया है. 

Redmi note 2 में  5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले,एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप,2GB रैम,13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल किया गया है.        

 

Related News