जम्मू में हुआ आतंकवादी ठिकानो का खुलासा

जम्मू : सुरक्षाबलों ने यहां रियासी जिले मे 18 अप्रैल को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और वहां छिपाकर रखे गए हथियार व विस्फोटकों को बरामद किया. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने शीतकालीन राजधानी जम्मू में कहा, "राष्ट्रीय राइफल्स, प्रादेशिक सेना तथा राज्य पुलिस के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर चासना तहसील (रियासी) के कालाबन जंगल में तलाशी अभियान चलाया. 
इस दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ और हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए. जब्त हथियारों में एक एके47 राइफल, एक एके56 की मैग्जीन, एके56 के 60 चक्र कारतूस, पीआईकेए बंदूक के 14 चक्र विस्फोटक तथा एक चीनी हथगोला शामिल है. 
पुलिस तथा प्रादेशिक सेना के साथ यह तलाशी अभियान 17 अप्रैल को चलाया गया. उन्होंने कहा, "उस जगह पर पहुंचने के बाद तलाशी दल ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और सात घंटे तक पहाड़ों की खाक छानने के बाद हथियार व विस्फोटकों को बरामद किया".

Related News