पुष्कर मेले की भगदड़ के लिए रामू ने भगवान को ठहराया कसूरवार

अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने हमेशा की तरह एक बार फिर एक विवादस्पद बयान दिया है. अपने इस बेतुके बयान से रामू एक बार फिर विवादों के घेरे मे आ गए हैं. रामू ने इस बार भगवान को ही निशाने पर ले लिया है. दरअसल राम गोपाल वर्मा ने पुष्कर मेले में मची भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत के लिए भगवान को ही कसूरवार ठहरा दिया है. रामू ने आंध्र-प्रदेश के मुख्यमंत्री सीबी नायडू के साथ हमदर्दी जताते हुए ट्वीट किया है कि अगर भगवान खुद अपने भक्तों को रक्षा नहीं कर सकते तो बेचारे सीबी नायडू इसमें क्या कर सकते है.

वर्मा ने लिखा है कि, क्या घटना का शिकार हुए लोगों की प्रार्थना में कोई कमी रह गई थी या उन्होंने उन भक्तों से कम पूजा की थी जो कि बच गए थे. आखिर भगवान ने अपने भक्तों को बचाया क्यों नहीं? वर्मा ने आगे लिखते हुए कहाकि क्यों पुष्करालु की दुर्घटना के लिए हर कोई सीबी नायडू को कोस रहा है, क्या भगवान इस घटना के लिए दोषी नही? सोशल मीडिया पर वर्मा अपने इसी विवादित बयान के कारण चर्चा में है. लोगों का कहना है कि उनके इस बयान ने लाखों करोड़ों भक्तों की श्रद्धा को ठेस पहुंचाई है.

Related News