अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ में निदेशक बने जेएफाई अध्यक्ष मुकेश

नई दिल्ली : भारतीय जूडो संघ (जेएफआई) के अध्यक्ष मुकेश कुमार को अंतर्राष्ट्रीय जूड़ो महासंघ (आईजेएफ) के निदेशकों की समन्वय समिति में बतौर निदेशक नियुक्त किया गया। आईजेएफ की कार्यकारिणी ने यह फैसला किया। आईजेएफ में समन्वय समिति के निदेशकों का मुख्य कार्य इसकी रणनीतियों और जूडो के मूल्यों को लागू करना तथा इनका प्रचार करना है। 

मुकेश एशियाई जूडो परिसंघ (जेयूए) के महासचिव भी हैं। आईजेएफ अध्यक्ष मॉरियस एल. वाईजर ने गुरुवार को मुकेश को लिखे पत्र में कहा, "मुझे आपको यह बताने का सौभाग्य मिला है कि आपको आईजेएफ कार्यकारी समिति के निर्णय के बाद आईजेएफ के निदेशकों की समन्वय समिति में निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है।"

उन्होंने कहा , "मैं आपके अभी तक के सफलत कार्यो के लिए आपको बधाई देता हूं और इसी के साथ मैं आपको इस नए मिशन के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देना चाहता हूं।"

Related News