भारत-पाक के बीच हो सीधी बातचीत : UN

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत की बात कही है ताकि परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम किया जा सके. बान के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में संवाददाताओं को बताया हम दुनिया के उस हिस्से के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और महासचिव भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के उपाय के तौर पर, सीधी बातचीत को लगातार प्रोत्साहन देते रहेंगे.

जब उनसे हाल ही में भारत पाकिस्तान के बीच फैले तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने खबरें देखी हैं और इन ताजा घटनाओं पर कुछ दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. दुजारिक ने बताया कि पिछले सफ्ताह संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली बैठक के रद्द होने पर अफसोस जाहिर किया था और उम्मीद जताई थी कि दोनों देशों के नेता जल्द ही बातचीत कर मसले सुलझा लेंगे.

Related News