दिल के दर्द को जाने न कोई

मुंह की बातें सुने हर कोई दिल के दर्द को जाने न कोई आवाजों के बाजारों में खामोशी पहचाने कौन सदियो सदियो वही तमाशा रस्ता रस्ता लम्बी खोज लेकिन जब हम मिल जाते हैं खो जाते हैं जाने कौन जाने क्या क्या बोल रहा था सरहद प्यार किताबें खून कल मेरी नींदों में छुपकर जाग रहा था जाने कौन मैं उसकी परछाई हूँ या वो आइना है मेरा मेरे ही घर में रहता है मेरे जेसा जाने कौन किरण किरण अलसाता सूरज पलक पलक खुलतीं नींदें  धीमें धीमें बिखर रहा है जर्रा जर्रा जाने कौन

Related News