BJP और RSS पर दिग्विजय सिंह का हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आईएसआई जासूसी में 11 लोग पकड़े गए. इनमें चार भाजपा कार्यकर्ता थे और एक भी मुस्लिम नहीं था. अगर होता तो मीडिया हल्ला मचा देती.

दिग्विजय सिंह ने सवाल पूछा कि पकड़े गए ध्रुव सक्सेना, बलराम और मोहित अग्रवाल भाजपा से जुड़े थे और हमारे लोग विरोध करने गए तो वे लोग हमें गाली बक रहे थे.

सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय से पूछूंगा कि बंगाल की बाल तस्करी पर वह क्या बोलते हैं. उन्होंने कहा कि कैलाश जहां भी जाता है, जगह बना लेता है. केरल के चुने हुए सीएम के बारे में गला काटने की धमकी देने वाले आरएसएस के प्रचार प्रमुख को अभी तक गिरफ़्तार क्यों नहीं किया गया? उसे आरएसएस और भाजपा की शह मिली हुई है.

सिंह ने जीडीपी के आंकड़ों पर कहा कि इसमें भी कलाकारी की गई है. उद्योग चौपट, काम-धंधे ठप्प और नौकरी खत्म है. फिर जीडीपी कैसे बढ़ी हुई है. ये तो ऐसा हुआ कि सभी विषय में फेल और फिर भी 90 फीसदी रिजल्ट है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस में हिंसा ही सिखाई जाती है. अच्छे आरएसएस वाले गोविंदाचार्य मेरे दोस्त हैं, लेकिन हिंसा करने वाले और झूठों से मेरा विरोध है. नर्मदा यात्रा पर सिंह ने कहा कि रेत का सर्वेक्षण चल रहा है इस आड़ में. उन्होंने व्यापमं भर्ती घोटाले से जुड़े सवाल भी उठाए.

और पढ़े-

RSS दफ्तर के पास धमाका, चार कार्यकर्ता घायल

केरल में हिंसा के विरोध में विशाल रैली और सभा आज

केरल के CM का सर कलम करने वाले बयान से RSS ने झाड़ा पल्ला

 

 

Related News