जाति के हिसाब से अलग अलग रंगो के कपडे छात्रों पहनने को कहा

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने तमिलनाडु सरकार को  एक जिले के छात्रों को उनकी जाति के आधार पर रंग का रिबन और कलाई बैंड पहनने के लिए कहे जाने पर नोटिस जारी किया है. 

आयोग ने एक बयान में कहा एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के स्कूलों में जाति के आधार पर लाल, पीले, हरे और केसरिया रंग के कलाई, माथे, अपनी गर्दन के चारों ओर, अपनी शर्ट के नीचे पहन कर आने को कहा है.  दक्षिणी तमिलनाडु का बेल्ट ओबीसी और दलितों के बीच हिंसक जाति संघर्ष के लिए जाना जाता है.

NHRC इससे गंभीर अधिकारों के उल्लंघन का मामला बताता है। प्रमुख सचिव तमिलनाडु सरकार के समाज कल्याण विभाग और जिला कलेक्टर को तिरुनेलवेली पर दो सप्ताह के भीतर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के लिए नोटिस जारी किया है। फ़िलहाल   NHRC ने स्कुल में इस व्यवस्था पर रोक लगा दी है. 

Related News