डीजल-पेट्रोल पर वैट बढ़ने की संभावना

नई दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में वैट अमेंडमेंट बिल जारी किया. इसमें डीवैट ऐक्ट सेक्शन 4 के शेड्यूल 4 की करीब एक दर्जन वस्तुओं पर वैट की दर न्यूनतम 12.5 और अधिकतम 30 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया है. इन चीजों में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, पीएनजी, तंबाकू, सिगरेट, शराब और कुछ बेशकीमती वस्तुएं समिल्लित है.

अभी इन पर 20 प्रतिशत की दर से वैट लागू किया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतम सीमा 30 प्रतिशत करने का आशय है कि सरकार ने डीजल-पेट्रोल जैसी कुछ चीजों पर कर में इजाफा करने के मार्ग प्रशस्त कर दिए है. अभी दिल्ली में पेट्रोल पर 20 प्रतिशत और डीजल पर 12.5 प्रतिशत वैट लगता है. वैसे कुछ वस्तुओं पर वैट कम कर 12.5 प्रतिशत करने की भी संभावना है. इन्हीं दर्जन भर वस्तुओं से दिल्ली सरकार को 50 प्रतिशत वैट प्राप्त होता है. बजट प्रस्तावों को मंगलवार को विधानसभा की स्वीकृति मिलने की आशंका है. इसी के साथ यह बिल को भी मंजूरी मिल जायेगी.

Related News