डीजल हुआ 50 पैसे महंगा, पेट्रोल में कोई परिवर्तन नही

नई दिल्ली : डीजल की कीमत में बुधवार को 50 पैसे प्रति लीटर की दर से इजाफा किया गया है, लेकिन वही पेट्रोल की कीमतों में कोई उत्तर चढाव नहीं किया गया है. डीजल नई कीमत बुधवार-गुरुवार मध्यरात्रि से लागू कर दी जाएगी. देश के सबसे बड़े ईंधन विक्रेता इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन (IOC) ने कहा कि दिल्ली में अब डीजल की कीमत 44.95 रुपये प्रति लीटर होगी, जो बुधवार मध्यरात्रि से लागु होगी.

बता दे की फ़िलहाल दिल्ली में डीजल की कीमत 44.45 रुपये प्रति लीटर है. IOC के मुताबिक, वर्तमान अंतरराष्ट्रीय कीमतों और रुपये-डॉलर विनिमय दर को मद्देनज़र रखते हुए कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया था. मालूम हो की इससे पहले 1 सितंबर को आखिरी बार किए गए बदलाव में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. वर्तमान समय में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61.20 रुपये प्रति लीटर है.

Related News