गौमूत्र से समाप्त हो सकती है डायबिटीज !

नई दिल्ली : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि गौमूत्र अर्क के सेवन से डायबीटीज़ समाप्त हो जाती है। दरअसल गौमूत्र से रिसर्च करने के साथ कई तरह की दवाईयों का निर्माण होता है। दरअसल केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी बात को इसी तरह से नहीं कहा जा सकता है ये बातें तथ्यों के साथ कही जाती हैं।

केंदीय मंत्री ने योग गुरू बाबा रामदेव के सपने के बारे में भी कहा। उनका कहना था कि बाबा का सपना है हमारे देश की गाय 40 किलो दूध देने वाली हो। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री अकेले ऐसे नता हैं जो गौमूत्र के गुणों को लेकर कुछ कह चुके हों।

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने तो कहा था कि गौमूत्र से फर्श की सफाई तक हो सकती है। दरअसल गौमूत्र से गौनाईल बनता है। यह बहुत उपयोगी है लेकिन फिनाईल व अन्य रसायन पर्यावरण के लिए नुकसानकारक हैं।

देश में गौ मूत्र ले रहा है उद्योग की शक्ल

हाइकोर्ट का आदेश, केंद्र 6 माह के भीतर बनाए गौ हत्या कानून !

Related News