धनुष का असली नाम जानकर लगेगा तगड़ा झटका, एक्टर बनने की नहीं थी चाहत

दक्षिण के सुपरस्टार धनुष को साउथ के महंगे और बड़े स्टार्स में शुमार किया जाता है. वे कुछ हिंदी  फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनकी फिल्म रांझणा को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी. आज उनका जन्मदिन है और आइए आज जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में...

बता दें कि धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है और उन्होंने पिता कस्तूरी राजा और भाई के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी, जबकि वे एक्टर नहीं बनना चाहते थे. धनुष की पहली फिल्म का निर्देशन उनके पिता नद्वारा किया गया था. फिल्म का नाम था थुल्लुवाधो इलामाई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. 

बता दें कि इसके बाद धनुष द्वारा अपने भाई के निर्देशन में बनी  Kadhal Kondein नाम की फिल्म की गई थी. फिल्म में उन्होंने मानसिक तौर पर विक्षिप्त लड़के का रोल प्ले किया था और इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म से धनुष को बड़ी पहचान मिली थी. साथं ही आपको इस बात की जानकारी भी दे दें कि धनुष सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद है. उन्होंने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी. 

 

इस निर्देशक संग काम करेंगे विक्की कौशल, जानिए क्या है अगला प्रोजेक्ट ?

अक्षय-आमिर के साथ कभी दी थी हिट फिल्म, आज ऐसा काम कर रही यह एक्ट्रेस

मोनी रॉय का वीडियो वायरल, डेढ़ मिनट तक इस शख्स ने आइसक्रीम के लिए रुलाया

फैन ने कहा- 'रणवीर, दीपिका की मांग में चटनी भरेगा, एक्ट्रेस ने दिया यह मजेदार जवाब

Related News