धनतेरस : आज रात कर लें यह उपाय, आ जाएगा पैसा ही पैसा

आप सभी जानते ही हैं कि दुनिया का हर व्यक्ति जीवन में उन्नति चाहता है और सफलता और प्रतिष्ठा चाहता है. ऐसे में आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है और यह पर्व सभी के लिए बहुत ख़ास है. ऐसे में इस दिन कई ऐसे उपाय है जिन्हे करने से अमीर बना जा सकता है और घर में धन का कटोरा भरा जा सकता है. तो आइए आज आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताते हैं. 

सामग्रीः 1. दक्षिणावर्ती शंख, 2.केसर,3.गंगाजल का पात्र, 4.धूप अगरबत्ती, 5.दीपक, 6.लाल वस्त्र। 7.स्फटिक की माला

विधिः  सबसे पहले अपने सामने धन्वंतरि व लक्ष्मी जी के फोटो रखें तथा उनके सामने लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रख दें और उस पर केसर से स्वास्तिक बना लें तथा कुमकुम से तिलक कर दें। और फिर दीपक सबसे पहले जला लें इसके बाद शंख को गंगाजल से स्नान कराएं. अब स्फटिक की माला से मंत्र की 7 मालाएं जपें और तीन दिन तक यानी दीपावली तक ऐसा करें तभी लाभ होगा.

वहीं इससे मंत्र-साधना सिद्ध हो जाती है ऐसा माना जाता है और मंत्र जप पूरा होने के पश्चात् लाल वस्त्र में शंख को बांधकर घर में रख दें. ऐसा कहा जाता है - जब तक वह शंख घर में रहेगा, तब तक घर में निरंतर उन्नति होती रहेगी.

मंत्र ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं महालक्ष्मी धनदा लक्ष्मी कुबेराय मम गृह स्थिरो ह्रीं ॐ नमः

आज केवल 5 घंटे 33 मिनट का ही है खरीददारी का शुभ मुहूर्त

आखिर क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार?

धनतेरस पर जरूर जलाएं यमदीप, मिलेगी रोग और शोक से मुक्ति

 

Related News