धनतेरस पर कभी घर में ऐसे ना रखे झाड़ू वरना भाग जाएगा पैसा

धनतेरस का त्यौहार आज सभी जगह पर मनाया जा रहा है. ऐसे में धनतेरस के दिन झाड़ू को खरीदना खूब शुभ माना जाता है लेकिन झाड़ू को खरीदने के बाद उसका ध्यान रखना आवश्यक है. ऐसे में आज हम आपको झाड़ू के बारे में कुछ जरुरी बातें बताने जा रहे हैं. 

झाड़ू खड़ा रखने से शत्रु बाधा पैदा करते हैं - कहा जाता है झाड़ू को घर में छिपा कर रखने और सही स्थान पर रखने की परंपरा है और ऐसा करने से धनलाभ बहुत जल्दी होता है और यह भी मान्यता है कि झाड़ू को खड़ा रखने से शत्रु बाधा से परेशानी होती है और वहीं झाड़ू को लिटा कर या छुपा कर रखने से दुष्ट शक्ति और शत्रु की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है.

अब आइए जानते हैं  झाड़ू कितने तरह की होती हैं - कहते हैं तीन तरह की होती है झाड़ू जो इस प्रकार है और उनके प्रयोग किन कामों में होते हैं. कुश की  झाड़ू:- पूजा स्थल और तंत्र शक्तियों में इस्तेमाल किया जाता है. मोरपंख की झाड़ू:- देवताओं की बलैया और न्योछावर करने में इस्तेमाल किया जाता है. फूल-परागन झाड़ू:-  इस झाड़ू से घर को झाड़ने पर दरिद्रता का नाश होता है.

आज केवल 5 घंटे 33 मिनट का ही है खरीददारी का शुभ मुहूर्त

धनतेरस पर जरूर जलाएं यमदीप, मिलेगी रोग और शोक से मुक्ति

आखिर क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार?

Related News