शशिकला जेल रिश्वत मामले में: डीजीपी राव ने डी रूपा को भेजा नोटिस

बेंगलुरु. जयललिता की मौत के बाद उनकी पार्टी दो गुट में बंट गई. उनकी सहायक शशिकला को जेल भी जाना पड़ा. अब इस मामले में खबर है कि अन्नाद्रमुक नेता शशिकला को जेल में कथित तौर पर विशेष सुविधा मिलने पर विवादित रिपोर्ट सौंपने वाली शीर्ष पुलिस अधिकारी डी रूपा को कर्नाटक के स्थानांतरित डीजीपी एच एन सत्यनारायण राव ने आज कानूनी नोटिस भेजा है.

एक न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, राव ने रूपा को जो नोटिस भेजा है उसमे कहा गया है कि आप को तीन दिनों के अंदर बड़े अखबारों में एक माफीनामा प्रकाशित कराना होगा, यदि ऐसा नहीं किया गया तो मैं आपके खिलाफ उपयुक्त दीवानी और आपराधिक दोनों तरह के क़ानूनी मामले शुरू करुगा. मुझे इस घटना से जो क्षति पहुंची है उसकी क्षतिपूर्ति के लिए अनुमानित राशि 50 करोड़ की है.

बता दे कि बीते दिनों आईपीएस अधिकारी (डीआईजी जेल) डी रूपा खुलासा करते हुए कहा था कि शशिकला को बेंगलुरु की सेन्ट्रल जेल में वीवीआईपी सुविधाएं मिल रही है, इसमें जेल के कई सीनियर स्टाफ गैरकानूनी गतिविधियों की अनुमति रही है, साथ ही इसके लिए 2 करोड़ रुपए का लेन-देन भी किया गया है.

ये भी पढ़े 

नितीश के खिलाफ सड़क पर उतरी RJD, पुरे बिहार में मनाया जा रहा विश्वासघात दिवस

रेप के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेसी विधायक को नहीं मिली जमानत

नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, सुशील कुमार बने डिप्टी CM

 

Related News