राजनीति में उतर सकते हैं पूर्व डीजी वंजारा

अहमदाबाद : वर्ष 2004 में गुजरात के अहमदाबाद में हुई फर्जी मठभेड़ के मामले में फंसे पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा दोष मुक्त होने के बाद अब चुनावी तैयारियों में लग गए हैं। वंजारा अपनी राजनीतिक पारी के लिए कैंपेनिंग करने में जुट गए हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसके लिए वंजारा नेताओं से मिल रहे हैं।

हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे किस दल की ओर से चुनाव लड़ेंगे लेकिन उनका चुनाव लड़ा जाना तय है। अधिकांशतौर पर यही माना जा रहा है कि वे भाजपा की ओर जा सकते हैं। उन्होंने भी स्वयं द्वारा चुनावी मैदान में खड़े होने की बात को स्वीकार किया है। उनका कहा था कि वे लोक सेवा में थे यदि गुजरात के लोगों की सेवा करना है तो  वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की अनदेखी नहीं की जा सकती है।

पूर्व डीजी वंजारा आरएसएस के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। जिसके बाद माना जा रहा था कि वे राजनीति में शामिल हो सकते हैं उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में आरएसएस के सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत भी शामिल थे।

Related News