देवउठनी एकादशी के बाद शुरू हो जाएंगे विवाह, यहाँ जानिए शुभ मुहूर्त

आप सभी जानते ही हैं कि 4 महीने की योगनिद्रा के बाद भगवान विष्णु 8 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन जागेंगे और इसे देवोत्थान एकादशी और देव उठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में देव प्रबोधिनी एकादशी साल के स्वयंसिद्ध मुहूर्तों में से एक मानी जाती है और धार्मिक मान्यताओं की माने तो इस दिन चातुर्मास समाप्त हो जाते हैं और विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस बार विवाह के मुहूर्त क्या है और वह कब से शुरू होंगे. जी दरअसल इस बार देव उठने के बाद विवाह के मुहूर्त 11 दिन बार से शुरू होंगे, तो आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त. इस बार रेखा अनुसार विशिष्ट मुहूर्त 19 नवंबर से शुरू होंगे.

विवाह के मुहूर्त- 

नवंबर- 19, 20, 21, 22, 23, 28, 30 विवाह के मुहूर्त

नवंबर- 19, 20, 21, 22, 23, 28, 30 दिसंबर- 7, 11, 12 जनवरी- 15, 16, 17, 18, 20, 29, 30, 31 फरवरी- 4, 9, 10, 16, 25, 26, 27 मार्च- 2, १

मूर्ति प्रतिष्ठा के मुहूर्त यज्ञोपवीत (उपनयन या जनेऊ संस्कार) के मुहूर्त

जनवरी- 27, 29, 30, 31 फरवरी- 6, 13, 26, 28 मार्च- 5, 6, 11

मूर्ति प्रतिष्ठा के मुहूर्त

जनवरी- 17, 20, 27, 29, 30, 31 फरवरी- 1, 14, 16, 21, 26, 28 मार्च- 6, 11

जनवरी- 17, 27, 30, 31

गृह प्रवेश, वास्तु का मुहूर्त

जनवरी- 17, 27, 30, 31 फरवरी- 26 मार्च- 6

10 नवंबर को है बैकुंठ चतुर्दशी, जानिए शुभ मुहूर्त और कथा

अक्षय नवमी पर जरूर सुने यह कथा, हो जाएंगे धन्य

8 नवंबर को है देवउठनी एकादशी, जानिए पूजा का मुहूर्त और मंत्र

Related News