भक्त और भगवान का अटूट रिश्ता

ये बात तो हम सभी जानते है की शिव जी को नाग बहुत प्रिय है, इसलिए उन्हें नागराज भी कहा जाता है शिव जी को नाग इतने पसंद है की उन्होंने तो सांपो को माला के रूप में अपने गले में धारण किया हुआ है, हमारे हिन्दू धर्म में बहुत से चमत्कार ऐसे होतें है की हमारी श्रद्धा और विश्वास दोनों ही भगवान के प्रति बढ़ जाती है आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे वह भक्त और भगवान का रिश्ता साफ़ नज़र आता है,

उत्तरप्रदेश के आगरा के पास एक गांव है सलेम आबाद जहा एक बहुत पुराना शिव मंदिर है लोगो का कहना है की यहाँ पिछले सालो से एक सांप रोज आता है यह सांप सुबह 10 बजे आता है और 3 बजे चला जाता है इस सांप के बारे सुन कर दूर दूर से लोग इसके दर्शन के लिए आते है ये सांप किसी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुचता है,

यहाँ लोग यह भी कहते है की इस सांप पर शिव जी की बहुत कृपा है जो शिव जी सेवा में रोज आता है वहा के लोगो का इस सांप और शिव जी की लिए विश्वास और भी बढ़ गया है.

Related News