दोमुंहे बालों की समस्या से पाए छुटकारा

महिलाए अक्सर अपने बालों को लेकर काफी केयरफुल रहती है. और यह ज़रूरी भी है. क्योंकि बाल किसी भी महिला की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है. लेकिन कई बार लापरवाही के चलते बालो में कई तरह की परेशानियां भी हो जाती है. जिसमे से बालो का दोमुही होना भी एक है. 

आप कुछ आसान तरीको के इस्तेमाल से इस समस्या से निजात पा सकते है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे है. 

- शहद और दही को लेकर इन्हें पर्याप्त मात्रा में अपने बल्लो के ऊपरी हिस्से में लगा कर आधे घंटे बाद ठन्डे पानी से धो ले. 

- एक अंडा लेकर उसमे एक चम्मच बादाम का तेल मिला कर इस मिश्रण को अच्छी तरह घोल कर अपने बालो पर लगा ले. और आधे घंटे बाद इसे धो ले. 

- एक पके पपीता का गुदा और आधा कप दही मिलाकर इस मिश्रण को अपने बालो पर लगाए. दो से तीन बार इस तरीके के इस्तेमाल से दोमुँहा बालो की समस्या में खास फायदा होगा. 

- एक केला मसलकर इसमें 2 चम्मच प्लेन दही, थोड़ा गुलाबजल और नींबू का रस मिला कर मिश्रण तैयार कर ले. और इसे बालो में लगा कर कुछ देर बाद पानी से धो ले. 

Related News