देवी अहिल्या विश्वविद्यालय नें लिया अनूठा फैसला

इंदौर : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए मामलें से प्रेरित होकर इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय नें फैसला लिया हैं की वो डीएविवि कैंपस को जेएनयू नही बनने देंगे. डीएविवि कैंपस में फैसला लिया गया हैं की हर रोज कैंपस में तिरंगा झंडा फहराया जायेगा. तथा आपराधिक प्रवत्तियों पर नजर रखी जाएगी.

डीएविवि कैंपस में एक बैठक की गई जिसमें ये फैसला लिया गया की ऑडिटोरियम और कैंपस में राजनीतिक व्यक्तियों की मौजूदगी में आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्पषट किया गया कि ऑडिटोरियम और कैंपस में सिर्फ संवैधानिक पद पर बैठे राजनीतिक व्यक्तियों से संबंधित आयोजन की अनुमति दी गई हैं.

Related News