ब्रसेल्स मे विस्फोट होने के बावजूद 30 मार्च को मोदी जायेंगे विदेश

नई दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स मे हाल ही में हुए विस्फोट के बावजूद नरेन्द्र मोदी ने अपना विदेश दौरा नही टाला. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, मोदीजी ब्रसेल्स आगमन के बाद 13वी यूरोपीय यूनियन-इंडिया समिट मे हिस्सा लेंगे.

मोदी के विदेश दौरे में निम्नलिखित कार्यक्रम शामिल है :-

2016 के पहले दौरे में वे बेल्जियम, यूएस तथा सऊदी अरब में जायेंगे. ब्रसेल्स में मोदी चार साल बाद हो रही यूरोपीय यूनियन-इंडिया समिट में शामिल होंगे.

मोदी के वाशिंगटन दौरे मे निम्न कार्यक्रम शामिल है :-

    1 वाशिंगटन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से हो सकती है मुलाकात.

    2 मोदी वाशिंगटन में 31 मार्च को न्यूक्लियर सिक्युरिटी समिट में शामिल होंगे.

    3 इस समिट में मोदी कई दुसरे विदेश नेताओ से भी मुलाकात करेंगे.

    4 वापसी में मोदी सऊदी अरब भी जायेंगे वहां मोदी रियाद में राष्ट्रपति रूहानी से मुलाकात करेंगे.         

Related News