कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग में बहुत से पदों पर भर्ती

आपके लिए DPAR पॉन्डिचेरी कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने स्टेनोग्राफर  ग्रेड-II पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें, भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी को भली-भांति पढ़कर आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - 12 वीं इंग्लिश स्टेनोग्राफी का ज्ञान तमिल / मलयालम / तेलुगु एवं इंग्लिश टाइपराइटिंग का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या - 41 पद रिक्त पदों का नाम - स्टेनोग्राफर  ग्रेड-II (Stenographer Grade-II) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 26-05-2017 को शाम 05:45 PM तक आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 26-05-2017 के अनुसार 18-32 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, स्टेनोग्राफी और टाइपराइटिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://dpar.puducherry.gov.in/Exam/Recruitment/steno_notify_24Apr17.pdf

नेवेल डॉकयार्ड में 384 पदों पर निकली वैकेंसी

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बहुत से पदों पर करेगा भर्ती

भारतीय सेना ने नौकरी के लिए मांगे आवेदन

नेशनल एग्री-फ़ूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

गृह मंत्रालय में असिस्टेंट, सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर भर्ती

 

Related News