शराब के लिए पैसे न देने पर राहगीर को धुना

धार : वो कहते है न कि नशे कि लत बहुत बेकार होती है और यदि नशे के आदि व्यक्ति को नशे का सामान न मिले तो वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. अभी ऐसा ही मामला सामने आया है मामला धार जिले के गंधवानी क्षेत्र का है जहाँ एक शराबी ने एक राहगीर से शराब के लिए 100 रुपये मांगे लेकिन जब राहगीर ने देने से मना किया तो शराबी ने उसकी धुनाई कर दी. यही नहीं बताया जा रहा है कि धुनाई इतनी जबरदस्त थी कि इससे राहगीर को कई जगह चोट आई है. राहगीर ने इस पूरी घटना की शिकायत पास ही स्थित एक पुलिस स्टेशन में की.

पुलिस को भी जब इस तरह की घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी. सूत्रों से पता चला है कि जिस व्यक्ति के बारे में यहाँ बात की जा रही है वह शराब का आदि ही दिखाई दे रहा था. और उसने जैसे ही पैसे मांगे और उक्त व्यक्ति नहीं दे पाया तो उसने मारपीट भी की.

Related News