देना बैंक में आई वैकेंसी, जल्द ही करें अप्लाई

महाराष्ट्र- देना बैंक ने मैनेजर एवं ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं.

शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री / एमसीए सर्टिफिकेशन (सीआईएसए / सीआईएसएसपी / सीआईएसएम) 10 साल का एक्सपीरियंस / भारतीय सेना / नौसेना / वायुसेना में कर्नल रहा हो / पैरा मिलिट्री फोर्सेस में डीआईजी के पद पर हो / पब्लिक सेक्टर बैंक्स में 2 साल तक सिक्योरिटी ऑफिसर रहा हो अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित विज्ञापन अवश्य देखें.

रिक्त पदों की संख्या - 02 पद रिक्त पदों का नाम - 1. असिस्टेंट जनरल मैनेजर - आईटी-सीआईएसओ (Assistant General Manager - IT-CISO) 2. चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर (Chief Security Officer - CSO) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 10-03-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-02-2017 के अनुसार 45 (पोस्ट - 1) / 55 (पोस्ट - 2) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 80,000 /- रुपये अन्य भत्ते रहेंगे. आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 400 (For Unreserved Category) / 50 (SC/ST/PwD) /- रहेगी.

आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा  अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं- पोस्ट 1-https://drive.google.com/open?id=0BzOqi3soVTMONmFOd1JyeWlOVE0  पोस्ट 2 -https://drive.google.com/file/d/0BzOqi3soVTMOWWV0RzlJbkZTMEk/view 

कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में आई वैकेंसी के लिए 10 मार्च तक कर सकते है आवेदन

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग में होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन

Related News