नोटबंदी न बन जाए सरकार के गले की फांस

नईदिल्ली। यूं तो देशभर में नोटबंदी का आलम है और कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में हैं तो कुछ लोग नोटबंदी के चलते कतार में लगकर परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी का नियम लागू किए जाने का विरोध किया जा रहा है। इस मामले में हिंदू महासभ ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जो निर्णय लागू किया है वह वैवाहिक आयोजनों के दौरान लिया गया है।

ऐसे में लोगों को खासी परेशानी हो रही है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडेय ने तो कहा कि सरकार उद्देश्यविहीन कार्य कर रही है। हालात ये हें कि लोगों को रोजगार की परेशानी हो रही है इतना ही नहीं रोजमर्रा के कामों में उपयोग होने वाला लेन- देन प्रभावित हो रहा है और आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को रोटी का इंतजाम करने में ही मुश्किलें हो रही हैं।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेता द्वारा कहा गया कि इस निर्णय का सबसे अधिक असर लोगों के यहां होने वाले वैवाहिक आयोजनों पर हो रहा है। कुछ लोगों को तो अपने यहां होने वाले आयोजनों को कैंसल तक करना पड़ा है।

हिंदू महासभा का विवादित बयान, गोडसे रहेंगे उनके हीरो

हिंदू महासभा ने कमलेश तिवारी से किया किनारा

 

 

 

Related News